Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम से हर महीने मिलेंगे 5,550 रुपये, जाने पूरी डिटेल्स

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 09:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के समय में निवेशक अपनी पूंजी सुरक्षित रखते हुए नियमित आमदनी की तलाश में हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाकघर (Post Office) कई सेविंग स्कीम्स चला रहा है, जिनमें बच्चों, महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए खास योजनाएं शामिल हैं। ये योजनाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं क्योंकि इन्हें सरकार का भरोसा प्राप्त है और इनमें तय ब्याज मिलता है।

Post Office Monthly Income Scheme (MIS)

यह स्कीम खासतौर पर रिटायर्ड लोगों और गृहिणियों के बीच लोकप्रिय है। इस योजना में निवेशक एक बार राशि जमा करता है और हर महीने ब्याज के रूप में निश्चित आमदनी प्राप्त करता है। वर्तमान में इस स्कीम पर सालाना 7.4% ब्याज दिया जा रहा है, जो अधिकांश बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक है।

उदाहरण के तौर पर, अगर कोई निवेशक 1 लाख रुपये जमा करता है तो उसे हर महीने करीब 616 रुपये ब्याज मिलेगा। वहीं, 5 लाख रुपये निवेश पर करीब 3,083 रुपये मासिक आमदनी संभव है। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये से शुरू होता है। एकल खाते (Single Account) में अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है, जबकि संयुक्त खाते (Joint Account) में दो या तीन लोगों के नाम से 15 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है।

हर महीने 5,550 रुपये की तय आमदनी
यदि निवेशक अधिकतम सीमा यानी 9 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे हर महीने 5,550 रुपये की तय आमदनी मिलेगी। यह ब्याज हर महीने पाँच वर्षों तक खाते में जमा होता रहेगा। पांच साल पूरे होने पर मूल राशि (Principal Amount) वापिस मिल जाती है, जिसे निवेशक चाहें तो फिर से MIS में निवेश कर सकते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News