स्टेज-4 कैंसर से जूझते 21 साल के लड़के ने लिखा आखिरी दिवाली का दर्दभरा पोस्ट, पढ़कर रो पड़े लोग!

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 21 साल के एक युवक ने Reddit पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने अपनी जिंदगी के आखिरी पलों की बातें साझा की हैं। स्टेज-4 कोलोरेक्टल कैंसर से पीड़ित इस युवक का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को भावुक कर रहा है। युवक ने पोस्ट में लिखा कि 2023 में उसे स्टेज-4 कोलोरेक्टल कैंसर का पता चला था। कई कीमोथेरेपी सेशंस और अस्पताल में लंबा समय बिताने के बाद डॉक्टरों ने अब कहा है कि आगे कोई ट्रीटमेंट बचा नहीं है। युवक ने अपनी पोस्ट में बताया कि शायद यह उसकी आखिरी दिवाली होगी।

दिवाली के मौके पर भावुक संदेश
युवक ने दिवाली को लेकर लिखा कि वह शायद इस साल आखिरी बार दीयों की रोशनी देख रहा है। उसने अपने पोस्ट में भावनाओं का इज़हार करते हुए कहा कि लाइफ लगातार आगे बढ़ती रहती है, लेकिन उसकी जिंदगी धीरे-धीरे खत्म हो रही है। अगले साल कोई उसकी जगह दीये जलाएगा और वह सिर्फ याद बनकर रहेगा।

अधूरी रह गईं इच्छाएं
युवक ने अपनी अधूरी इच्छाओं का भी जिक्र किया। उसने बताया कि वह दुनिया घूमना चाहता था, खुद का छोटा बिजनेस शुरू करना चाहता था और एक कुत्ता गोद लेना चाहता था। अब ये सब केवल खयाल बनकर रह गए हैं। उसने लिखा कि जब भी ये सपने याद आते हैं, उसे एहसास होता है कि उसके पास समय बहुत कम बचा है।

परिवार की चिंता और दुनिया को संदेश
युवक ने अपने माता-पिता को टूटते हुए देखकर खुद को संभालने में कठिनाई का भी जिक्र किया। उसने पोस्ट में लिखा कि वह यह सब इसलिए साझा कर रहा है ताकि दुनिया को अलविदा कहने से पहले कुछ निशान छोड़ सके और यह बता सके कि वह था।

सोशल मीडिया पर दुआओं का सैलाब
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, सोशल मीडिया पर लोगों ने युवक के लिए प्रार्थना करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि अगर वाकई चमत्कार होते हैं, तो भगवान इस लड़के के साथ हों।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News