बंद स्कूल में चल रहा था ये घिनौना काम... पुलिस ने 65 हजार कैश समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एटा के कोतवाली देहात पुलिस ने मरथरा चौकी क्षेत्र में एक बंद स्कूल पर छापा मारकर सात जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश में की गई।

पुलिस ने मौके से ₹65,200 नकद, 52 ताश के पत्ते और जुए से जुड़ी अन्य सामग्री बरामद की। इसके अलावा आठ अधजली मोमबत्तियां, एक माचिस, एक दरी और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनका उपयोग जुए के दौरान किया जा रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृजेश, आबिद खान, आस मोहम्मद उर्फ चीका, जसवंत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, दिनेश और संजीव कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बंद स्कूल में यह जुए का अड्डा कब से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News