यह देश जो हवा को जहरीला बनाने में सबसे आगे, जानें भारत कितने स्थान पर...
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 12:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) उत्सर्जन के मामले में चीन एक बार फिर दुनिया में पहले स्थान पर है। स्टैटिस्टा के आंकड़ों के मुताबिक, इस प्रदूषण को फैलाने में भारत का स्थान भी दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल है।
टॉप 5 कार्बन उत्सर्जक देश (2023)
2023 के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के शीर्ष पाँच कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जक देश और उनका उत्सर्जन इस प्रकार है:
➤ चीन: चीन ने लगभग 11.9 अरब मीट्रिक टन CO₂ का उत्सर्जन किया।
➤ अमेरिका: इस लिस्ट में अमेरिका दूसरे नंबर पर है, जिसने 4.9 अरब मीट्रिक टन CO₂ उत्सर्जित किया।
➤ भारत: दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश भारत, कार्बन उत्सर्जन में तीसरे नंबर पर है। भारत ने 3 अरब मीट्रिक टन CO₂ का उत्सर्जन किया।
➤ रूस: रूस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जिसने 1.8 अरब मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन किया।
➤ जापान: जापान 0.988 अरब मीट्रिक टन उत्सर्जन के साथ पाँचवें स्थान पर है।
चीन और अमेरिका के रुझान में अंतर
आंकड़ों से पता चलता है कि 2010 से 2023 के बीच चीन और अमेरिका के उत्सर्जन रुझान में बड़ा अंतर आया है:
➤ अमेरिका ने इन 13 वर्षों में अपने CO₂ उत्सर्जन में लगभग 13 प्रतिशत की कमी लाई है।
➤ इसके विपरीत, चीन में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन 38 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक बयान
➤ चीन (शी जिनपिंग): चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की है कि चीन 2035 तक अपने कार्बन उत्सर्जन में 7-10 प्रतिशत की कटौती करेगा। उन्होंने कहा कि चीन अगले 10 वर्षों में पवन और सौर ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाने की योजना बना रहा है।
➤ अमेरिका (डोनाल्ड ट्रंप): दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन को एक 'धोखा' करार दिया है। उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) में भारी निवेश के लिए यूरोपीय संघ और चीन की आलोचना की है।