सीएम महबूबा के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 05:55 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती का आज जन्मदिन है। वह पूरे 57 वर्ष की हो गई हैं। जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के बारे में आईए जानते हैं कुछ रोचक बातें-
.पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद और गुलशन नजीर की बेटी महबूबा का जन्म कश्मीर के बीजबिहाड़ा में हुआ।
. महबूबा के तीन भाई-बहन हैं। उनकी छोटी बहन रूबिया सईद चिन्नेई में डाक्टर हैं। उनकी दूसरी बहन महमूदा सईदा भी डाक्टर हैं जबकि भाई तस्दुक हुसैन सिनेमाटोग्राफर हैं जबकि आजकल पीडीपी के लिए काम कर रहे हैं।
. महबूबा ने अपनी लॉ की पढ़ाई कश्मीर यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
. देश की शक्ति शाली महिला राजनीतिज्ञों में से एक सीएम महबूबा की दो बेटियां हैं- इलतजा और इरतिका।
. महबूबा ने 1996 में अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की टिकट पर बीजबिहाड़ा से विधानसभा चुनाव जीता।
. उसके बाद उन्होंने 1999 में श्रीनगर से संसद का चुनाव लड़ा पर उमर अब्दुल्ला से हार गईं। और साथ ही उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का निर्माण कर डाला।
. पिता की मौत के बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर की पहली महिला सीएम के पद का कार्यभार संभाला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News