IPL 2025 KKR vs RCB: इस महामुकाबले में विराट कोहली के लिए यह दो स्पिनर बन सकते हैं खतरा!

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का शानदार आगाज होने जा रहा है, और इस बार दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के बीच आज से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ सालों में कड़ी टक्कर देखी गई है, और यह मुकाबला भी किसी मायने में कम नहीं होने वाला। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन से खिलाड़ी RCB की चुनौती को बढ़ा सकते हैं और KKR के लिए क्या रणनीतियां हो सकती हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मजबूत स्पिन अटैक

वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक प्रमुख ताकत रही है। इन दोनों स्पिनरों के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली का रिकॉर्ड उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। विराट कोहली ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 7 पारियों में 39 गेंदों पर सिर्फ 40 रन बनाए हैं और एक बार वह चक्रवर्ती का शिकार भी बने हैं। वहीं, सुनील नारायण के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है, लेकिन वहां भी 20 पारियों में 157 गेंदों पर 162 रन बनाकर 4 बार नारायण का शिकार हुए हैं।

स्पिनर्स के खिलाफ कोहली की चुनौती
अगर विराट कोहली को इन दोनों स्पिनरों के खिलाफ ज्यादा रन बनाना है तो उन्हें अपने शॉट सिलेक्शन और खेल के तरीके में बदलाव करना होगा, क्योंकि यह दोनों ही गेंदबाज उन्हें मुश्किल में डाल सकते हैं। कोलकाता की टीम पावरप्ले में इन स्पिनरों का इस्तेमाल करके RCB के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।

विराट कोहली के लिए एक और खतरा

विराट कोहली के लिए एनरिक नॉर्टजे एक और बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कोहली को पिछले कुछ मैचों में परेशान किया है। नॉर्टजे की 42 गेंदों पर कोहली ने 41 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान वह दो बार नॉर्टजे का शिकार भी बने हैं। इस मैच में KKR पावरप्ले में नॉर्टजे को लाकर कोहली पर दबाव बना सकता है।

भुवनेश्वर कुमार का पावरप्ले में प्रभाव

KKR के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने पावरप्ले में IPL में अब तक सर्वाधिक 72 विकेट लिए हैं और KKR के खिलाफ 32 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर का यही अनुभव RCB के बल्लेबाजों के खिलाफ महत्वपूर्ण हो सकता है। खासकर, क्विंटन डि कॉक और अजिंक्य रहाणे को उनसे बचकर रहना होगा। भुवनेश्वर ने रहाणे को 18 पारियों में सात बार आउट किया है, और उनकी गेंदबाजी के सामने रहाणे का स्ट्राइक रेट 89 रहा है, जो कि बहुत प्रभावशाली नहीं है।

RCB के बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी

आंद्रे रसेल को लेकर RCB के बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। रसेल ने विराट कोहली को 14 पारियों में 3 बार आउट किया है, लेकिन कोहली के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 148 रही है, जो दर्शाता है कि कोहली ने रसेल के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। फिल सॉल्ट और लिविंगस्टन के लिए भी रसेल एक बड़ा खतरा हो सकते हैं। फिल सॉल्ट ने रसेल के खिलाफ 33 गेंदों पर 73 रन बनाये हैं, लेकिन रसेल ने उन्हें दो बार आउट भी किया है। वहीं, लिविंगस्टन ने रसेल के खिलाफ 28 गेंदों पर 54 रन बनाए हैं और वह एक बार भी रसेल का शिकार नहीं बने हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News