नींद के आगोश में मिले ये संकेत देते हैं, बेपनाह संपत्ति के साथ लक्ष्मी कृपा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 05:58 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

नींद में ख्वाब सजाना भला किसे अच्छा नहीं लगता। मन में दबी अतृप्त इच्छाओं को पूरा करने का सबसे प्यारा माध्यम सपने ही तो हैं। ये एक ऐसी अवस्था होती है, जब व्यक्ति अपनी अलग दुनिया बसा लेता है। क्या आप जानते हैं, नींद के आगोश में मिले कुछ संकेत आपका पूरा जीवन बदल सकते हैं। यहां तक की भविष्य में आपके पास कब और कितना धन आने वाला है, ये भी स्वप्न लोक की दुनियां आपको बता देती है। धन प्राप्ति के सूचक हैं ये स्वप्न-

PunjabKesari These signs found in the sleep indicate Lakshmis grace   
जिस व्यक्ति को स्वप्न में सफेद सर्प दाएं हाथ में काटता है, उसे धन लाभ होता है।

स्वप्न में जो फूलों अथवा फलों को खाने अथवा देखने वाले के घर में धन का आगमन होता है।

यदि व्यक्ति स्वप्न में किसी का वध करता है, पाश में अथवा जंजीर से बांधता है अथवा निंदा करता है उसे धन लाभ होता है।

दाख, सुपारी, नारियल, अखरोट स्वप्न में दिखने से धन प्राप्ति होती है।

जो व्यक्ति मस्त हाथी पर चढ़ा हुआ देखते हुए जाग जाता है और भयभीत नहीं होता, उसे प्रचुर धन प्राप्त होता है।

जो व्यक्ति स्वप्न में अपना या पराए का सिर काटता है, उसे धन-लाभ होता है।

जो व्यक्ति स्वप्न में सारे बाल झड़े हुए अथवा स्वयं को केश विहीन देखता है उसे अतुल धन की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari These signs found in the sleep indicate Lakshmis grace

जो व्यक्ति अपने पहने हुए वस्त्रों को, पलंग को, महल अथवा अपने घर को जलता हुआ देखता है, उसे सब तरफ से लक्ष्मी प्राप्त होती है।

जो व्यक्ति अपने आपको अनाज की ढेरी, फैले हुए वृक्ष अथवा पर्वत के शिखर पर चढ़ा हुआ देखता है और जाग जाता है उसे धन प्राप्ति होती है।

जो व्यक्ति स्वप्न में दूध वाले पेड़ पर चढ़ा हुआ अपने को देखता है और जागता है उसे धन लाभ होता है।

स्वप्न में जो व्यक्ति इंद्र के धनुष को सूर्य के रथ को अथवा शंकर के मंदिर को देखता है उसे धन लाभ अवश्य होता है।

जो व्यक्ति स्वप्न में परकोटे, दरवाजे, सफेद छत्र को देखता है उसे धन मिलता है। 

स्वप्न में जो मिट्टी खाता है अथवा पुल बांधता है उसे पशुधन लाभ होता है।

PunjabKesari These signs found in the sleep indicate Lakshmis grace

जो व्यक्ति स्वप्न में चतुरंगिनी सेना को देखता है अथवा अपने-आपको मृत देखता है उसकी सम्पत्ति कभी नष्ट नहीं होती।

जो व्यक्ति स्वप्न में भुजबंद, हार, मुकुट प्राप्त करता है अथवा देखता है उसे धन प्राप्ति होती है।

कान के, सिर के, गले के गहनों को स्वप्न में प्राप्त करने या पहनने से व्यक्ति धन प्राप्त करता है।

मोती, मूंग, कौड़ी और बेल को स्वप्न में देखने से धन प्राप्ति होती है।

स्वप्न में दाल, चावल अथवा मूंग को देखने, लेने या खाने पर व्यक्ति को धन प्राप्त होता है।

जो व्यक्ति स्वप्न में सरोवर व समुद्र को जल से परिपूर्ण देखता है अथवा अपने मित्र का विनाश देखता है उसे अकारण या रास्ता चलते लाभ होता है।

अशोक, चम्पा, चंदन, गुलाबाश को स्वप्न में देखने पर धन प्राप्ति होती है।

इलायची, लौंग, कपूर, जायफल, सुगंधित पथार्थ को स्वप्न में देखने या खाने पर धन प्राप्त होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News