PUBG गेम ऐप बंद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये मीम्स, देखिए लोग कैसे कर रहे रिएक्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्लीः Pub-G खेल करोड़ों लोगों की पहली पसंद है। इस खेल का सुरूर लोगों में किस तरह चढ़ा हुआ है ये आप इस बात से ही समझ सकते हैं कि कई बार लोग बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करने की शिकायत भी कर चुके हैं। इस बीच भारत सरकार ने PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं।

आदित्य नाम के एक यूजर ने हेरा फेरी फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर की है। जिसमें सभी भागते हुए नजर आ रहे हैं।


फकीर नाम के एक यूजर ने रामायण सीरियल की एक सीन की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में राजा दशरथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के ऊपर लिखा है- 'आज मेरे दुख मेरी निराशा की कोई सीमा नहीं है।'

 

सुहाना नाम की एक यूजर ने रोती हुई लड़की की तस्वीर पोस्ट कर कहा कि मेरा तो इतना लाइफ खराब हो गया

अंगूर स्ट्राइक नाम की यूजर ने पेरेंट्स की खुशी को लेकर कहा, "आखिर वो दिन आ ही गया।"

राधे नाम के यूजर ने एक डांस वीडियो शेयर कर खुशी जताते हुए लिखा, "मैं और मेरे दोस्त जिनके पास 2 जीबी रैम का फोन है।"

अक्कू नाम के यूजर ने लिखा, "और करो वीडियो Dislike"

बता दें कि केंद्र सरकार ने Pub-G समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रतिबंधित किए गए मोबाइल ऐप भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News