पीएम मोदी से ज्यादा है इन लीडर्स की सैलरी, जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया के बड़े नेताओं की सैलरी हमेशा लोगों के लिए दिलचस्पी का विषय रहती है। आइए आज जानते हैं कि भारत के पीएम मोदी के मुकाबले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कितना कमाते हैं।

व्लादिमीर पुतिन की सैलरी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सालाना करीब 1.16 करोड़ रुपये (1,40,000 डॉलर) सैलरी मिलती है। इस वेतन के अलावा उन्हें सरकारी आवास, सुरक्षा और यात्रा जैसे कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं।

PunjabKesari

डोनाल्ड ट्रंप की सैलरी

अमेरिका के राष्ट्रपति का बेसिक वेतन 3.32 करोड़ रुपये (4,00,000 डॉलर) सालाना होता है। इसके साथ ही उन्हें यात्रा, मनोरंजन और घर सजाने के लिए भी अलग से लाखों रुपये मिलते हैं, जिससे उनकी कुल कमाई 4.72 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है।

PunjabKesari

शी जिनपिंग की सैलरी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आधिकारिक सैलरी बहुत कम बताई जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी सालाना आय 15 से 18 लाख रुपये (19,000 से 22,000 डॉलर) है। माना जाता है कि उनका real economic benefits इससे कहीं ज्यादा है।

पीएम मोदी और विश्व नेताओं की सैलरी में अंतर

अगर तुलना करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन से काफी कम है। शी जिनपिंग की घोषित सैलरी मोदी से कम है, लेकिन उनकी कुल कमाई के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News