राइटर, जर्नलिस्ट, डेटा साइंटिस्ट इन नौकरियों पर मंडरा रहा है AI का खतरा, माइक्रोसॉफ्ट की स्टडी में हुआ चौकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव को लेकर दुनिया भर में बहस जारी है कि क्या यह इंसानी नौकरियों को खत्म कर देगा। माइक्रोसॉफ्ट की एक नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस स्टडी में उन 40 नौकरियों की पहचान की गई है, जिन पर AI का सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है।

AI का सबसे ज़्यादा खतरा इन नौकरियों पर

माइक्रोसॉफ्ट की रिसर्च बताती है कि भविष्य में कुछ खास क्षेत्रों में AI का प्रभाव बहुत ज़्यादा पड़ने वाला है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंटरप्रेटर्स और ट्रांसलेटर्स हैं। इसके अलावा इतिहासकार, सोशल साइंस रिसर्च असिस्टेंट, सोशियोलॉजिस्ट, पॉलिटिकल साइंटिस्ट जैसे कामों पर AI का अधिक असर पड़ने की संभावना है।

स्टडी में यह भी बताया गया है कि कस्टमर रिप्रेजेंटेटिव AI के चलते सबसे अधिक 'हाई-ओवरलैप' वाली सूची में हैं। राइटर, जर्नलिस्ट, एडिटर, प्रूफरीडर्स और कॉपीराइटर जैसे रचनात्मक क्षेत्रों के लिए भी यह स्टडी खतरे की घंटी है। इसके साथ-साथ वेब डेवलपर्स, डेटा साइंटिस्ट, पीआर प्रोफेशनल्स और बिजनेस एनालिस्ट जैसी नौकरियों की दीर्घकालिक सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं, जबकि इनमें पहले से ही ChatGPT और Copilot जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल होता रहा है।

ये भी पढें- जानलेवा हो सकती है आपकी नींद! 7 घंटे से कम या 9 घंटे से ज़्यादा, दोनों हैं जोखिम भरे; समय रहते हो जाएं अलर्ट

AI से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली कुछ प्रमुख नौकरियां:

  1. इंटरप्रेटर्स और ट्रांसलेटर्स
  2. सोशल साइंस रिसर्च असिस्टेंट
  3. इतिहासकार
  4. सोशियोलॉजिस्ट
  5. पॉलिटिकल साइंटिस्ट
  6. मध्यस्थ और सुलहकर्ता
  7. पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट
  8. संपादक (Editors)
  9. रिपोर्टर और पत्रकार
  10. टेक्निकल राइटर, कॉपी राइटर, प्रूफरीडर
  11. क्रेडिट काउंसलर
  12. टैक्स तैयार करने वाले
  13. पैरालीगल और लीगल असिस्टेंट
  14. ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट (HR)
  15. कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
  16. सेल्स रिप्रेजेंटेटिव (सर्विसेज़)
  17. लोन ऑफिसर
  18. फाइनेंशियल एग्ज़ामिनर
  19. ट्रैवल एजेंट

PunjabKesari

AI का मुकाबला नहीं, इसे साथ लेकर चलें

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि AI का मुकाबला करने के बजाय, हमें इसे 'कोपायलट'  के तौर पर इस्तेमाल करना सीखना चाहिए। इसका मतलब है कि AI इंसानों की जगह नहीं लेगा, बल्कि यह काम करने के तरीके को बदल देगा। AI को एक टूल के रूप में उपयोग करके हम अपनी दक्षता और उत्पादकता बढ़ा सकते हैं। स्टडी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि AI हर चीज़ की नकल नहीं कर सकता। कई ऐसे काम हैं जिनके लिए गहरी सोच, आलोचनात्मक सोच और मानवीय संवेदना की ज़रूरत पड़ती है, जो AI के दायरे से बाहर है।

AI से कम प्रभावित होने वाली नौकरियां

अच्छी खबर यह है कि कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं जिन पर AI का असर कम या न के बराबर होगा। ये वे क्षेत्र हैं जहाँ शारीरिक श्रम, हाथों से काम करने या complex human interactions की अधिक आवश्यकता होती है।

PunjabKesari

AI से कम प्रभावित होने वाली कुछ प्रमुख नौकरियां:

  1. ब्रिज और लॉक टेंडर
  2. पंप ऑपरेटर
  3. कूलिंग और फ्रीजिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर
  4. फायरफाइटिंग सुपरवाइजर
  5. वाटर/वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट ऑपरेटर
  6. कंस्ट्रक्शन लेबर, रूफर्स, सीमेंट मेसन
  7. लॉगिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर
  8. पाइप बिछाने वाले
  9. सरिया बांधने वाले मजदूर
  10. खतरनाक सामग्री हटाने वाले कर्मचारी
  11. टायर बिल्डर
  12. मसाज थेरेपिस्ट
  13. फिजिकल थेरेपिस्ट के सहायक
  14. कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर
  15. खुदाई मशीन ऑपरेटर
  16. डिशवॉशर, जेनिटर और क्लीनर
  17. मेड और हाउसकीपिंग क्लीनर

माइक्रोसॉफ्ट की स्टडी बताती है कि AI नौकरियों को पूरी तरह खत्म नहीं करेगा, बल्कि यह काम करने के तरीके को बदल रहा है। ऐसे में आने वाले बदलावों के प्रति खुद को ढालना और AI पर अपनी समझ बढ़ाना बेहद ज़रूरी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News