Grok के एडल्ट कंटेंट पर बवाल: एलन मस्क लॉन्च करेंगे बच्चों के लिए खास 'Baby Grok' AI

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए, एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी xAI जल्द ही 'Baby Grok' नाम से एक नया AI ऐप लॉन्च करेगी। यह ऐप खास तौर पर बच्चों के लिए सुरक्षित और फ्रेंडली कंटेंट देगा। यह कदम तब उठाया गया है जब मस्क की मौजूदा Grok AI सर्विस पर अश्लील और गलत कंटेंट दिखाने के आरोप लगे हैं।

क्या है 'Baby Grok'?
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि वो xAI के लिए एक नया ऐप बना रहे हैं, जिसका नाम Baby Grok होगा। यह ऐप बच्चों के लिए सुरक्षित कंटेंट पर फोकस करेगा। हालांकि, मस्क ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि यह ऐप मौजूदा Grok से कैसे अलग होगा या इसमें कौन से खास सेफ्टी नियम अपनाए जाएंगे।

Grok AI पर विवाद क्यों उठा?
हाल ही में Grok ऐप में एक नया AI अवतार 'Ani' पेश किया गया था। यह एक एनिमी (जापानी कार्टून) स्टाइल का महिला कैरेक्टर है, जो ऑफ-शोल्डर ड्रेस, नेटेड टाइट्स और लेसी चोकर जैसे कपड़ों में दिखती है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया कि Ani जैसे AI कैरेक्टर बच्चों के लिए खतरनाक हैं। यूज़र्स ने बताया कि ये कैरेक्टर्स 'Kids Mode' ऑन होने पर भी भड़काऊ बातें कर सकते हैं। कई यूज़र्स ने तो यह भी कहा कि Ani बातों के दौरान डिजिटली कपड़े उतारने जैसे जवाब भी देती है। Grok के कुछ जवाबों में यहूदी-विरोधी विचार और 'Mecha Hitler' जैसी खतरनाक बातें भी सामने आईं, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बाद में xAI ने माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा पुराने (deprecated) कोड और X के कुछ एक्सट्रीम यूज़र्स की वजह से हुआ।

Google भी ला रहा 'Gemini Kids'
इसी बीच, Google ने भी बच्चों के लिए एक खास AI ऐप 'Gemini Kids' लाने की घोषणा की है। यह बच्चों को होमवर्क में मदद करेगा, कहानियाँ सुनाएगा, और क्रिएटिव सवालों के जवाब देगा। माता-पिता इसे Family Link ऐप के ज़रिए कंट्रोल कर पाएंगे। Google ने बताया है कि Gemini Kids में कोई विज्ञापन नहीं होंगे और बच्चों का डेटा भी इकट्ठा नहीं किया जाएगा। इसका पूरा फोकस बच्चों के सीखने और रचनात्मक अभिव्यक्ति पर होगा।

एक तरफ एलन मस्क अपने AI प्रोडक्ट्स को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मौजूदा विवाद और कंटेंट से जुड़े सवाल उनका पीछा नहीं छोड़ रहे। Baby Grok को लेकर लोगों में उम्मीदें और चिंताएं दोनों बनी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News