इस Blood Group के लोग होते हैं सबसे तेज दिमाग वाले, स्टडी में हुआ खुलासा
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हम अक्सर मानते हैं कि किसी की बुद्धिमत्ता उसके अनुभव, पढ़ाई या परवरिश से तय होती है। लेकिन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हुई एक चौंकाने वाली रिसर्च में सामने आया है कि इंसान के ब्लड ग्रुप का उसकी सोचने-समझने की क्षमता से गहरा नाता हो सकता है। इस रिसर्च में खासतौर पर ब्लड ग्रुप B+ और O+ वाले लोगों को ज्यादा तेज दिमाग वाला बताया गया है। आइए जानते हैं इस दिलचस्प अध्ययन की पूरी जानकारी...
69 लोगों पर हुई रिसर्च, सामने आई दिलचस्प जानकारी
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में 69 लोगों पर की गई स्टडी में वैज्ञानिकों ने पाया कि अलग-अलग ब्लड ग्रुप वाले लोगों के सोचने-समझने के तरीके में फर्क होता है।
रिसर्च के दौरान यह साफ हुआ कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप B+ और O+ है, वे निर्णय लेने, समस्याएं सुलझाने और किसी भी जानकारी को जल्दी समझने में दूसरों से आगे होते हैं।
B+ ब्लड ग्रुप वालों की खासियत
B+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में दिमाग के पेरिटोनियल और टेम्पोरल लोब्स अधिक सक्रिय पाए गए हैं, जिससे उनका मस्तिष्क अन्य लोगों की तुलना में तेजी से कार्य करता है। इस सक्रियता का असर उनके सोचने-समझने की क्षमता पर साफ दिखाई देता है। ऐसे लोग किसी भी विषय को जल्दी समझने में सक्षम होते हैं और इनकी याददाश्त भी दूसरों के मुकाबले बेहतर होती है। कठिन परिस्थितियों में भी ये शांत रहते हैं और समझदारी से निर्णय लेने की कला में माहिर होते हैं। इसके अलावा, इनकी फोकस और एकाग्रता की क्षमता भी काफी मजबूत होती है, जिससे ये अपने कार्यों में दक्षता और प्रभावशाली परिणाम दिखाते हैं। इन्हीं खूबियों के चलते B+ ब्लड ग्रुप वाले लोग पढ़ाई, करियर और जीवन के अन्य क्षेत्रों में तेज तर्रार और सफल नजर आते हैं।
O+ ब्लड ग्रुप में क्या है खास
O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का ब्लड सर्कुलेशन सामान्य से बेहतर पाया गया है, जिससे उनके मस्तिष्क तक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारु रूप से होती है। इस बेहतर ऑक्सीजन सप्लाई का सीधा प्रभाव उनकी मेंटल परफॉर्मेंस पर पड़ता है, जिसके चलते ये लोग तेज सोचने और समझने में सक्षम होते हैं। O+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति एक साथ कई कार्यों को मैनेज करने की अच्छी क्षमता रखते हैं और इनकी निर्णय लेने की योग्यता भी काफी मजबूत होती है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी ये अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखते हैं, जो इन्हें औरों से अलग बनाता है। रिसर्च में यह भी पाया गया कि इनकी याददाश्त और कार्य निष्पादन क्षमता बेहद प्रभावशाली होती है, जो इन्हें प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों क्षेत्रों में सफल बनाती है।
दूसरे ब्लड ग्रुप के लोग क्या कम बुद्धिमान होते हैं?
यह बात ध्यान में रखना बेहद जरूरी है कि केवल B+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोग ही बुद्धिमान होते हैं, ऐसा मानना सही नहीं है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की यह रिसर्च सिर्फ 69 लोगों पर आधारित थी, इसलिए इसके नतीजों को अंतिम सत्य नहीं माना जा सकता। दरअसल, बुद्धिमत्ता (इंटेलिजेंस) एक जटिल गुण है जो केवल ब्लड ग्रुप पर नहीं, बल्कि कई अन्य कारकों पर निर्भर करती है। इनमें पारिवारिक वातावरण, शिक्षा, जीवन के अनुभव, मानसिक और भावनात्मक स्थिति, खानपान और शारीरिक स्वास्थ्य जैसी बातें प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसलिए यदि किसी व्यक्ति का ब्लड ग्रुप A+, AB+ या कोई और है, तो इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं लगाया जाना चाहिए कि वह कम समझदार है। हर व्यक्ति में किसी न किसी तरह की विशेष योग्यता होती है, जिसे पहचान कर निखारा जा सकता है।
क्या करें अगर आपका ब्लड ग्रुप B+ या O+ नहीं है?
अगर आपका ब्लड ग्रुप B+ या O+ नहीं है तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है। दिमाग को तेज बनाने के लिए कुछ आदतें हर कोई अपना सकता है:
-
नियमित पढ़ाई और मानसिक अभ्यास करें
-
मेडिटेशन और योग करें
-
संतुलित आहार लें
-
पर्याप्त नींद लें
-
नकारात्मक सोच से बचें
हर व्यक्ति की अपनी एक खास प्रतिभा होती है। जरूरी है कि हम उसे पहचानें और सही दिशा में काम करें।