Rain Alert: इन जिलों में मंडराया भारी बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 20 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार अगले 24 घंटों में इन जिलों में साढ़े 4 इंच (लगभग 114 मिलीमीटर) तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज दिन भर हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस अलर्ट के बाद राज्य में लगातार हो रही बारिश से पहले से ही प्रभावित जनजीवन के और असामान्य होने की आशंका है।
इन जिलों पर मंडराया भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग ने जिन 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, उनमें प्रमुख रूप से विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, और पन्ना शामिल हैं। इन जिलों में अत्यधिक वर्षा की आशंका है।
इसके अतिरिक्त कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और उमरिया जैसे जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार मध्य प्रदेश में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। इन्हीं मौसमी प्रणालियों के कारण प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में पहले से ही सामान्य जनजीवन प्रभावित है. कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं, निचले इलाकों में पानी भर गया है और यातायात भी प्रभावित हुआ है। ताजा बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।