बिहार में मतगणना केंद्र के बाहर बवाल, फूंक डाली स्कॉर्पियो, 3 पुलिसकर्मियों के सिर फूटे
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:39 PM (IST)
नेशनल डेस्कः बिहार के कैमूर जिले में शुक्रवार (14 नवंबर 2025) की शाम रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान हालात अचानक बेकाबू हो गए। मोहनिया स्थित बाजार समिति के मतगणना केंद्र के बाहर हजारों की भीड़ सुबह से जुटी थी, लेकिन जैसे-जैसे नतीजे आखिरी चरण पर पहुंचे, तनाव तेजी से बढ़ने लगा।
क्यों फूटा गुस्सा?
रामगढ़ सीट पर मुकाबला बेहद कांटे का है—
-
बीएसपी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को 24 राउंड की गिनती के बाद 70,835 वोट मिले।
-
बीजेपी के अशोक कुमार सिंह सिर्फ 175 वोट के अंतर से पीछे।
-
तीसरे नंबर पर RJD के अजीत कुमार हैं।
केवल एक राउंड की गिनती बाकी थी, इसी दौरान बीएसपी समर्थक भड़क उठे। उनका आरोप था कि नतीजों में देरी की जा रही है और जानबूझकर अंतिम राउंड की गिनती नहीं कराई जा रही।
पथराव और लाठीचार्ज
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बीएसपी समर्थकों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए। 3–4 पुलिसकर्मी घायल हुए, कुछ के सिर और चेहरे से खून बहने लगा। पथराव बढ़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्य गेट तक पहुंच गए, उन्हें बलपूर्वक पीछे हटाया गया।
अफरा-तफरी में स्कॉर्पियो को आग
हंगामे के बीच भीड़ ने नगर आवास एवं विकास कार्यपालक पदाधिकारी की खड़ी स्कॉर्पियो में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में वाहन जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाना पड़ा।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की
प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारियों ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए क्षेत्र को घेराबंदी कर रखा है।
