ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने से पुलिसकर्मी का निधन, पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में निधौली कलां थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी का स्वास्थ्य बिगड़ने से निधन हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि करण सिंह (50) का सोमवार देर रात ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। 

पुलिस के मुताबिक, सिंह मूल रूप से इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र के उत्तमपुर प्रसन्ना गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि रात में अचानक तबीयत बिगड़ने पर सहकर्मियों ने सिंह को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत में आगरा स्थानांतरित किया गया। 

पुलिस के मुताबिक, आगरा ले जाते समय सिंह की हृदय गति रुक गई और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि करण सिंह के शव को एटा पुलिस लाइन लाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर' देकर सलामी दी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेतांभ पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह और क्षेत्राधिकारी संजय सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News