रामविलास पासवान समेत इन 4 मंत्रियों ने नहीं ली ‘ईश्वर’ के नाम से शपथ

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 08:11 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा को लोकसभा चुनाव में असाधारण जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार वीरवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। स्पष्ट जनादेश वाली गैर-कांग्रेसी सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले वह पहले नेता हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जहां मोदी ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। वहीं अधिकतर मंत्रियों ने भी ‘ईश्वर’ के नाम पर शपथ ली, लेकिन 4 मंत्री ऐसे रहे जिन्होंने ईश्वर के नाम पर शपथ नहीं ली।

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने हिन्दी में ‘सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा’ लेते हुए अपनी शपथ पूरी की। उनके अलावा राज्य मंत्री रामदास अठावले ने भी इसी तरह शपथ ली। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने राव इंद्रजीत सिंह ने अंग्रेजी में शपथ ली। उन्होंने शपथ के दौरान ‘गॉड’ शब्द की जगह ‘आई सोल्मनली अफर्म’ के साथ शपथ ली। राज्य मंत्री सुरेश चन्द्र सांगणी ने भी इसी तरह शपथ ली। इस दौरान राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले किशन रैड्डी ने सबसे अलग चलते हुए शपथ लेने के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा बुलंद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News