भोलेनाथ की कांवड़ यात्रा में कड़े होंगे सुरक्षा इंतज़ाम, सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जाएगी नज़र

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सावन का महीना शुरु हो चुका है। कुछ लोग इस महीने की शुरुआत पूर्णिमा यानि की 22 जुलाई से करने वाले हैं। सावन के महीने में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। दिल्ली से निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा इस बार खास होने वाली है। इस दौरान सेफ्टी के लिए 5 हजार पुलिसकर्मी और 700 पुलिस वाहन तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन के ज़रिए भी नज़र रखी जाएगी। कुछ सेंसेटिव इलाकों में पुलिस की कड़ी व्यव्स्थाएं की गई हैं। यहां पर मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी ली जाएगी।

PunjabKesari

कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए आयरन पिलर्स के माध्यम से अलग लेन की व्यवस्था की गई है। इससे सड़क पर भीड़ नहीं होगी और न ही किसी को कोई दिक्कत होगी। वहीं ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से पूरी निगरानी रखी जाएगी। पिछले साल हुई कांवड़ यात्रा के समय कई जगहों पर विवाद देखे गए थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा के सारे इंतज़ाम किए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News