माता वैष्णों देवी मार्ग हादसे की हाई लेवल जांची होगी, उपराज्यपाल ने कमेटी का गठन किया
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 01:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुमारी के पास हुए भूस्खलन के कारणों की जांच के लिए जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शालीन काबरा की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय तीन-सदस्यीय समिति के गठन का आदेश दिया है। जम्मू के संभागीय आयुक्त और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक इस समिति के अन्य दो सदस्य हैं।
34 से ज़्यादा लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुमारी के पास हुए भूस्खलन के कारणों की जांच के लिए जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शालीन काबरा की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय तीन-सदस्यीय समिति के गठन का आदेश दिया है। जम्मू के संभागीय आयुक्त और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक इस समिति के अन्य दो सदस्य हैं।
यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुमारी स्थित इंद्रप्रस्थ रेस्टोरेंट के पास हुआ जब पहाड़ी से अचानक मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर श्रद्धालुओं पर गिर पड़े, जिससे कई लोग मलबे में दब गए। इस दुर्घटना में 34 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। खबर मिलते ही सेना की व्हाइट नाइट कोर की तीन टुकड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँचीं और मलबा हटाने तथा लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद की।
समिति यह कार्य करेगी
- घटना के कारणों की विस्तार से जांच करेगी और किसी भी कमियों को इंगित करेगी।
- बचाव और राहत उपायों के संदर्भ में प्रतिक्रियाओं का आकलन करेगी।
- भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपयुक्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और उपाय सुझाएगी।
समिति दो सप्ताह के भीतर उपराज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और लगातार भारी बारिश ने भयानक तबाही मचाई है। कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है।