अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो, वेंटिलेटर दुरुस्त रखें...स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कुछ देशों में covid-19 के मामलों में अचानक तेजी से वृद्धि होने के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि किसी भी संभावित चुनौती से निपटने के लिए अस्पतालों में चिकित्सा उपयोग वाले तरल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलैंडर की कमी न हो और वैंटिलेटर दुरुस्त रखे जाएं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि प्रैशर स्विंग एडजॉर्पशन (PSA) ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र पूरी तरह से चालू रखे जाएं। 

 

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इन चिकित्सा सुविधाओं का संचालनात्मक स्थिति में रहना और उनकी देखरेख की जानी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। हालांकि देश में संक्रमण के मामलों की संख्या अभी कम है। अगनानी ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए मैडीकल ऑक्सीजन एक महत्वपूर्ण संसाधन है, खासतौर पर महामारी के दौरान और मरीजों की जान बचाने के लिए निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति की जरूरत है।

 

उधर, देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों पर आ रही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की covid-19 ‘रैंडम’ जांच शनिवार को शुरू कर दी गई। प्राधिकारियों ने देश में संक्रमण के संभावित प्रसार को रोकने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आ रहे अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने का पता लगाने के वास्ते RT-PCR जांच अनिवार्य होगी। विदेशों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर देश में संक्रमण से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News