महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढहने से 17 मजदूर घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 12:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के कोराडी में शनिवार को महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान मंदिर के निर्माणाधीन द्वार का स्लैब गिरने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना रात आठ बजे हुई। अधिकारियों ने कहा, “17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Maharashtra | Portion of an under-construction structure collapsed during the construction of a gate located on Khaparkheda to Koradi Temple route in Nagpur. A few construction workers reportedly trapped. No casualties have been reported so far. NDRF and Police have initiated a…
— ANI (@ANI) August 9, 2025
मौके पर राहत कार्य जारी
पुलिस, दमकल विभाग और आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया। एनडीआरएफ के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी विपिन इटनकर और पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि स्लैब ढहने का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय में विशेषज्ञ घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद के लिए मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।