पत्नी के आशिक ने बीच सड़क पति को सरिए से जमकर पीटा, फोड़ दी आंख; हालत गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 04:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के अवैध संबंधों के चलते एक पति को बेरहमी से पीटा गया। घायल अवस्था में उसे पहले ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से अब उसे रेफर कर दिया गया है। पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है।

रास्ते में घेरकर पीटा सरिए से पीटा
जानकारी के अनुसार, यह घटना चुल्हावली नगला सिंघी क्षेत्र की है। पीड़ित विजय, जो एक चूड़ी फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं, सोमवार को अपने काम पर जा रहे थे। इसी दौरान, नगला सदा के पास उन्हीं के गांव के दो युवकों, सूरज और उपेश, ने उन्हें लाठी और सरिए से बुरी तरह पीट दिया। हमले में सरिए की चोट विजय की एक आंख में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

अवैध संबंध बना हमले की वजह
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विजय की पत्नी के साथ आरोपी सूरज के अवैध संबंध थे। इसी रंजिश के चलते इस जानलेवा हमले को अंजाम दिया गया। घटना के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों सूरज और उपेश को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


ये भी पढ़ें...
- दिल्ली में लगी रोक... अब क्या होगा पुरानी गाड़ियों का? क्या दूसरे राज्यों में चलाने की है गुंजाइश? जानिए नियम


'भाभी प्रेमी के साथ भाग गई थी'- पीड़ित का भाई
घायल विजय के भाई सुरेश ने बताया कि उनकी भाभी किसी और से प्रेम करती थी और हाल ही में वह उसके साथ भाग गई थी। सुरेश ने आरोप लगाया कि इसी बात का विरोध करने पर उनके भाई को रास्ते में पकड़कर सरिया और डंडों से पीटा गया, जिससे उनकी आंख फूट गई और उन्हें आगरा रेफर करना पड़ा। वहीं,  पुलिस का कहना है कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News