Weather: इस राज्य में मौसम दिखाने लगा तेवर! हाड़ कंपाने वाली ठंड, नदी-नाले जमे...सड़कों पर पाला, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में मौसम ने तेजी से करवट लेनी शुरू कर दी है। पिछले कई दिनों से राज्य में बारिश नहीं हुई है, लेकिन ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। पहाड़ी इलाकों में तापमान दिन-प्रतिदिन नीचे जाता दिख रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री तक और गिरावट आ सकती है।

सुबह-शाम कड़कड़ाती ठंड, धूप से मिल रही थोड़ी राहत
दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिलती है, लेकिन सुबह और शाम की घंटों में हालात बेहद सर्द हो जाते हैं। पाले की मोटी परत अब गांवों, सड़कों और खेतों में साफ दिखने लगी है। पहाड़ी रास्तों पर फिसलन भी बढ़ गई है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।


जमने लगा पानी, बदरीनाथ–केदारनाथ में दिख रहा बर्फ का नजारा
राज्य के ऊंचाई वाले धार्मिक क्षेत्रों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और मुनस्यारी में तापमान इतना नीचे जा चुका है कि नदी-नालों का बहता पानी जमकर बर्फ बन रहा है। बदरीनाथ धाम में चट्टानों से बहती बूंदें भी जमकर कांच की तरह चमक रही हैं। मुनस्यारी में भी पानी जमने से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह नलों में जमा बर्फ ने पानी की आपूर्ति रोक दी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है।


आईएमडी अलर्ट: होगा कोहरा, बढ़ेगी ठंड
IMD ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप भी बढ़ सकता है। सुबह के समय कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम होगी और ठंड में और तेजी आएगी। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 20 से 26 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान लगातार गिरता रहेगा, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी।


आगे के दिनों में और बढ़ेगी सर्दी
तापमान में गिरावट के चलते पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग अभी से आग तापकर दिन-रात गुजारने को मजबूर हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत में सर्दी और तीखी हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News