इंतजार खत्म! इस दिन आएगी ''लाडली बहना'' की 14वीं किस्त, शुरू हुई प्रक्रिया
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना' योजना शुरु की गई थी। इस योजना का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस योजना की 14वीं किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।
अगस्त की किस्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए सामने आई जानकारी के अनुसार अगस्त महीने की सम्मान निधि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही सभी पात्र महिलाओं के आधार से जुड़े बैंक खातों में 1500 रुपये की सम्मान निधि जमा कर दी जाएगी। इससे पहले खबर आई थी कि इस किस्त के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को 344.30 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है।
क्या है 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना'?
यह योजना पिछले एक साल में गरीब महिलाओं के लिए एक बड़ी मददगार साबित हुई है। इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की हर पात्र महिला को हर महीने 1500 रुपये की सीधी वित्तीय सहायता दी जाती है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू की गई इस योजना ने अब तक लाखों महिलाओं को लाभ पहुँचाया है। करीब दो करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 13 किस्तों के रूप में कुल 19,500 रुपये जमा किए जा चुके हैं, जिससे यह योजना महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुई है।