यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! 10 से 16 सितंबर तक बदल जाएगा इन ट्रेनों का टाइम टेबल, कई एक्सप्रेस भी देर से चलेंगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 01:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुरादाबाद मंडल के पिलखुआ-डासना रेल सेक्शन में 10 से 16 सितंबर तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और इंटरलॉकिंग का बड़ा कार्य किया जाएगा। इस वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी, वहीं कुछ ट्रेनों को रास्ते में भी नियंत्रित किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को पूर्व जानकारी देकर सचेत किया है और अपील की है कि यात्रा से पहले IRCTC या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट/ऐप से समय की पुष्टि जरूर कर लें।

16 सितंबर को ये ट्रेनें देर से चलेंगी

ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल–लखनऊ एक्सप्रेस:  90 मिनट की देरी से रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 13258 दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस: 150 मिनट की देरी से चलेगी।
15036 उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (काठगोदाम से): 150 मिनट की देरी से रवाना होगी।
रामनगर से चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 150 मिनट की देरी से चलेगी।
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस (नई दिल्ली से): 150 मिनट की देरी से रवाना होगी।

मार्ग में भी रोकी जाएंगी ये ट्रेनें

12 सितंबर: 15036 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (काठगोदाम–दिल्ली) को 45 मिनट रोका जाएगा।
10 सितंबर: 15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को 45 मिनट तक रोका जाएगा।
14 सितंबर: इसी ट्रेन को 75 मिनट के लिए रोका जाएगा।
12 सितंबर: 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस और 13258 दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस – दिल्ली मंडल में 30 मिनट तक नियंत्रित रहेंगी।
15 सितंबर: 14312 बरेली–भुवनेश्वर एक्सप्रेस – 75 मिनट रोकी जाएगी।

रेलवे की अपील

रेलवे के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि यह बदलाव सिग्नलिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अस्थायी रूप से किया गया है। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले अपडेटेड समय की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News