अमेरिका में सुब्रहमणियम स्वामी तमिल रत्न से सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2016 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रहमणियम स्वामी को अमेरिका में तमिल रत्न से सम्मानित किया गया। अमेरिका के प्रवासी तमिलों के एक संगठन ने भ्रष्ट्राचार के खिलाफ संघर्ष और सरकारी क्रिया-कलापों में ज्यादा पारदर्शिता लाने की कोशिशों के लिए यह पुरस्कार दिया गया। द अमेरिका तमिल संगम ने स्वामी को तमिल रत्न से नवाजा है।

स्वामी अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं। संगम ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि उसके अध्यक्ष प्रकाश स्वामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और सरकार के काम-काज में ज्यादा पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए स्वामी के योगदान की तारीफ की।

बयान के अनुसार भाजपा नेता ने कहा कि भारत एक बार फिर विश्व मंच पर खासा प्रभाव डाल रहा है और यह संदेश दे रहा है कि उसका शासन ज्यादा पारदर्शी तरीके से किया जा सकता है। गौरतलब है कि स्वामी अपनी बेवाक टिप्पणियों के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News