Lok Sabha Election 2024: ''कांग्रेस और DMK को तमिल संस्कृति से नफरत है'', INDIA गठबंधन पर बरसे मोदी

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तमिल नववर्ष के दिन भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु के विकास के लिए दिन-रात काम किया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में भी बुलेट ट्रेन चलेगी। तमिलनाडु की महिलाएं मोदी को आशीर्वाद दे रही हैं।

मोदी ने कहा कि जो लोग तमिल भाषा और संस्कृति से प्यार करते हैं, उनकी पहली पसंद भाजपा है। तमिलनाडु में रैली में मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और DMK को तमिल संस्कृति से नफरत है और 'सेंगोल' प्रकरण में यह साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि परिवार संचालित कांग्रेस ने महान नेता कामराज का "अपमान" करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि DMK ने एमजी रामचंद्रन की विरासत का अपमान किया, राज्य विधानसभा में जे जयललिता के साथ बुरा व्यवहार किया। कच्चातिवू को श्रीलंका को सौंपने पर द्रमुक-कांग्रेस ने तमिलनाडु के लोगों को अंधेरे में रखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News