प्यार किया, शादी की... 4 महीने बाद सिपाही पति का बदला रूप, पत्नी ने वीडियो बनाकर फिर किया ये काम...

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद चौंकाने वाला और हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहाँ एक सिपाही की पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। इस घटना ने एक बार फिर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के भयावह सच को सामने ला दिया है।

क्या है पूरा मामला?
यह मामला बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह और उनकी पत्नी सौम्या से जुड़ा है। सौम्या और अनुराग की चार महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद सौम्या के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। बताया जा रहा है कि अनुराग के परिवार वाले दहेज न मिलने से नाराज़ थे, क्योंकि सौम्या अपने साथ कोई दहेज नहीं लाई थी, जिसके चलते उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा था।

सिपाही की पत्नी ने वीडियो बनाकर दी जान
इन सब बातों से परेशान होकर सौम्या ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या से ठीक पहले सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में रोते हुए सौम्या ने बताया कि परिजनों के लगातार दबाव में आकर अनुराग उस पर दूसरी शादी करने के लिए भी दबाव बना रहा था। यही नहीं, सौम्या ने आरोप लगाया कि अनुराग अक्सर उसके साथ मारपीट भी करता था। वीडियो में सौम्या ने एक बेहद गंभीर बात भी कही, ‘वकील ने मेरे पति से मुझे जान से मारने के लिए कहा। उसने कहा कि वह मेरे पति को बचा लेगा।’ सौम्या ने इंस्टाग्राम वीडियो में यह भी बताया कि उसे ससुराल वाले शादी के बाद लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और इसी से तंग आकर उसे यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ रहा है।


पुलिस कार्रवाई और जांच
सौम्या द्वारा आत्महत्या की घटना का पता चलते ही बीकेटी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और सौम्या के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद सौम्या के मायके वालों को सूचना दी गई, जो मैनपुरी में रहते हैं। उत्तरी लखनऊ के पुलिस अधिकारी जितेंद्र दुबे ने इस बात की पुष्टि की है कि कांस्टेबल की पत्नी ने आत्महत्या की है। अधिकारी ने बताया, ‘प्रभारी निरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के सदस्यों को भी सूचित किया। एक क्षेत्रीय इकाई को बुलाया गया और फोरेंसिक जांच कराई गई।’
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News