सोलापुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ढही छत, 20 लोग फंसे व 10 को सुरक्षित निकाला बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के करमाला में एक बैंक की छत ढहने का मामला सामने आया है। हादसे के बाद 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। 20 लोगों के अभी भी मलबे में फसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 


अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को अचानक करमाला में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा कार्यालय की छत ढह गई। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया और 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है। 
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर हादसे की कुछ वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें लोगों के बीच भगदड़ मची दिखाई दे रही है। पुलिस स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News