प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की खुदकुशी, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 12:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में दादरी बाईपास के पास एक प्रेमी जोड़े ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते यह कदम उठाया है।

थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि गाजियाबाद जिले के उजैड़ा गांव के निवासी 32 वर्षीय आशीष का मेरठ की रहने वाली 19 वर्षीय अंशिका से प्रेम संबंध था। उनके मुताबिक, अंशिका रिश्ते में आशीष की साली लगती थी और दोनों सोमवार से अपने-अपने घरों से लापता थे। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम दोनों घर से भागकर नोएडा पहुंचे और थाना बादलपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर धूम मानिकपुर गांव के समीप दादरी बाईपास के नजदीक स्थित एक दुकान पर रुके और देर रात दोनों ने कथित रूप से एक साथ जहर खा लिया, जिससे वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

भड़ाना ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में बादलपुर में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News