‘राजग सरकार ने घुसपैठ, आतंकवादी और नक्सली हमलों को रोका ’

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2016 - 12:37 AM (IST)

अमरोहा: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनेे दो साल के कार्यकाल में सीमापार से घुसपैठ की घटनाओं को और देश में आतंकवादी तथा नक्सली हमलों को रोकने में सफलता हासिल की है। सिंह ने जिले के नारंगपुर गांव में ‘किसान स्वाभिमान रैली’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे शासन में घुसपैठ, आतंकवाद और नक्सली हमलों की घटनाओं को रोका गया है।

हम पूर्वोत्तर राज्यों में भी इस तरह के हमलों को घटाने में सफल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सुरक्षा बलों को आतंकवादियों से निपटने के लिए जरूरी सुविधाएं देकर प्रोत्साहित करते हैं।’’ सिंह ने कहा कि सरकारों के गठन में किसानों की अहम भूमिका होती है और केंद्र सरकार उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है। उन्होंने किसानों से 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया जिस तरह 2014 के आम चुनावों में दिया था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News