उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम आए सामने, देखें सूची
punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केदारनाथ में गरूड़चट्टी में एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन दुर्घटना संभवत: कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते किसी चीज से टकराने से होने की बात सामने आई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल के साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन के दल भी बचाव कार्य में जुटी है। इस घटना में मरने वाले सभी यात्रियों के नाम सामने आ गए हैं और इनमें दो महिला यात्री भी शामिल है।
मृतकों की सूची
1.पूर्वा (26)
2.उर्वी (25)
3.कृति (30)
4.सुजाता (56)
5.प्रेम कुमार (63)
6.काला (60)
7.पायलट अनिल सिंह
मंत्रालय स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है- सिंधिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है तथा घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड नागरिक उडडयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव सी रविशंकर ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उत्तराखंड नागरिक उडडयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव सी रविशंकर ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनका मंत्रालय स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है।
पीएम और राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मु ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।'' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के शिकार श्रद्धालु रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर में आग लग गयी ।