महिला की सिर कटी ला'श मिलने की गुत्थी सुलझी, शादीशुदा प्रेमी ही निकला कातिल, दी थी खौफनाक मौ'त

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 06:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः महिला की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने एक बस चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला का सिर व दोनों हाथ कटा शव छह नवंबर को एक नाले में मिला था। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) यमुना प्रसाद ने बताया कि सेक्टर-39 थानांतर्गत एक नाले में उक्त शव मिला था और उसके पैर में मौजूद बिछुए शिनाख्त योग्य साधन थे। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान और संदिग्ध की तलाश के लिए नौ पुलिस टीमें गठित की गईं। 

प्रसाद ने कहा, '' 5000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की (फुटेज की) पड़ताल गई और 1100 से अधिक वाहनों की जांच की गई। इनमें से 44 वाहनों को अलग कर उनके मालिक और चालकों से पूछताछ की गई।'' पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पांच नवंबर को घटनास्थल के पास एक सफेद और नीली रंग की बस(पंजीकरण क्रमांक यूपी16 केटी 0037) के संदिग्ध रूप से घूमने का पता चला। पुलिस ने कहा कि उक्त बस का चालक नोएडा के बरोला का निवासी मोनू सिंह उर्फ ​​मोनू सोलंकी निकला। 

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद की गई जांच में खुलासा हुआ कि महिला प्रीति यादव उर्फ प्रीति देवी थी जो पांच से छह दिन से गायब थी व उसका सिंह के साथ उसका लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर बस, खून से सनी चटाई, मृतका के कपड़े और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि पूछताछ में सिंह ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसके प्रीति के साथ अवैध संबंध थे और वह बरोला में अपनी मां के साथ एक जींस फैक्ट्री में काम करती थी। 

उसने दावा किया कि प्रीति उससे जबरन पैसा ऐंठने लगी थी व उसे और उसकी बेटियों को "अवैध गतिविधियों" में फंसाने की धमकी देती थी। प्रसाद ने बताया कि आरोपी ने यह स्वीकार किया है कि पांच नवंबर को उसने प्रीति को अपने साथ लिया और उसकी जानकारी के बिना उसके घर से गंडासा (धारदार हथियार) भी लिया। उन्होंने बताया, ''दोनों ने बस के अंदर खाना खाया और इसके बाद उनके बीच कहासुनी हो गई। सिंह ने दावा किया कि उसने हथियार से उस पर वार किया और सिर धड़ से अलग कर दिया व पहचान छिपाने के लिए उसके हाथ भी काट दिए।'' 

आरोपी ने कथित तौर पर धड़ को नोएडा के एक नाले में फेंक दिया और बाकी अवशेषों तथा हथियार को गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार के पास एक सूखे नाले में फेंक दिया। प्रसाद ने बताया कि बस और अन्य जब्त की गई वस्तुओं में मानव रक्त के मौजूद होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) और 238 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News