GST Money Saving : साबुन, टुथपेस्ट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तक मिडल क्लास हर महीने कर सकती है इतनी बचत, चेक करें पूरा कैलकुलेशन
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार आज से नई जीएसटी दरें लागू कर दी हैं। इन नई दरों से आम जनता, मिडल क्लास को काफी फायदा होगा। नई GST दरों में रोज़मर्रा की चीज़ों से लेकर बड़े सामान तक की कीमतें कम हो गई हैं। आइए जानते हैं कि इस कटौती से एक मिडिल क्लास परिवार की हर महीने कितनी बचत हो सकती है।
ये भी पढ़ें- गरबे में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री- 'पंडालोंं के दरवाज़े पर गोमूत्र रखा जाए, ताकि....'
वाहनों पर बड़ी बचत
त्योहारी सीजन में वाहन खरीदना अब सस्ता हो गया है। कार, बाइक और थ्री-व्हीलर्स पर GST 28% से घटकर 18% हो गया है, जबकि साइकिल पर यह दर 12% से घटकर 5% हो गई है।
- 1 लाख रुपये की बाइक: 10,000 रुपये की सीधी बचत।
- 6-8 लाख रुपये की कार: 60,000 से 80,000 रुपये तक की बचत।
- ऑटो रिक्शा (3 लाख रुपये): 30,000 रुपये की बचत। वाहनों के कलपुर्जों पर भी जीएसटी घटने से मेंटेनेंस का खर्च भी कम होगा।
रोज़मर्रा के सामान पर बचत
साबुन, टूथपेस्ट, शैंपू, हेयर ऑयल, डायपर और किचन के बर्तनों जैसी ज़रूरी चीज़ों पर जीएसटी घटकर 5% हो गया है। यानि की एक मिडल क्लास हर महीने इन चीज़ों पर 5000 रुपए की बचत कर सकता है।
खाने-पीने के सामान पर राहत
दूध, पनीर, घी, बिस्कुट, नमकीन और जूस जैसे खाने-पीने के सामान पर अब जीएसटी 5% रह गई है, जिसके अनुसार आप इन पर हर महीने 800 से 1,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
पढ़ाई और स्वास्थ्य पर बचत
- स्टेशनरी: नोटबुक, पेंसिल और क्रेयॉन जैसे सामान अब 12% से घटकर शून्य या 5% के स्लैब में आ गए हैं। 1,000 रुपये का स्कूल किट अब लगभग 850 रुपये में मिलेगा।
- दवाएं और इलाज: ज़रूरी दवाओं पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है। कुछ गंभीर बीमारियों (जैसे कैंसर) की दवाओं पर जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। 1,000 रुपये की दवाओं पर 70-100 रुपये की बचत होगी। चश्मों पर भी जीएसटी 18% से घटकर 5% हो गया है।
मकान बनवाने पर फायदा
सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गया है।
- सीमेंट पर बचत: 50,000 रुपये की सीमेंट पर 5,000 रुपये की सीधी बचत होगी।
- कुल लागत: 50 लाख रुपये के मकान पर 3 से 4 लाख रुपये की बचत संभव है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान पर छूट
32 इंच के टीवी, एसी, डिशवॉशर और मॉनिटर पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गया है।
- 40,000 रुपये का टीवी: 4,000 रुपये की बचत।
- 35,000 रुपये का एसी: 3,500 रुपये की बचत।
- सोलर वॉटर हीटर: जीएसटी 5% होने से 7,000 रुपये की सीधी बचत।