मंडप था सजा, शहनाइयां बज रही थीं… तभी हुआ ऐसा खुलासा कि दूल्हा पहुंचा थाने

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित मशहूर मां बेल्हा देवी मंदिर में उस वक्त माहौल एकदम बदल गया, जब शादी की रस्मों के बीच पुजारी की नज़र दूल्हे पर पड़ी। फिर क्या था, पुजारी ने तुरंत पुलिस को बुलाया और जब हकीकत सामने आई, तो परिसर में मौजूद हर शख्स दंग रह गया।

पहचान छुपाकर हिंदू लड़की से शादी करने आया था मतलूब
दरअसल, यह पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा है। प्रयागराज जिले के चंद्रापुर का रहने वाला 45 वर्षीय मतलूब अहमद अपनी असली पहचान छुपाकर प्रतापगढ़ के बेल्हा देवी मंदिर में 20 साल की एक हिंदू लड़की से शादी करने आया था। उसने अपना नाम "राजीव" बताया था और मंदिर में बाकायदा शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी थीं। लेकिन जैसे ही पुजारी मंगला प्रसाद को कुछ गड़बड़ नज़र आई, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पहले से शादी-शुदा निकला धोखेबाज दूल्हा
पुलिस जाँच में पता चला कि मतलूब की शादी करीब 20 साल पहले ही हो चुकी है। इसके बावजूद वह अपना धर्म छुपाकर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से अपनी दूसरी शादी की तैयारी में जुटा था। उसने मंदिर प्रशासन और लड़की के घरवालों को पूरी तरह से धोखे में रखा था।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दूल्हे और दुल्हन, दोनों को थाने ले गई, जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने पुजारी मंगला प्रसाद की शिकायत पर मतलूब के खिलाफ धर्म परिवर्तन कानून, धार्मिक भावनाएँ आहत करने और धोखाधड़ी की धाराओं में नगर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही गहन पूछताछ
प्रतापगढ़ के एसपी शैलेंद्र प्रताप ने बताया, "आज दोपहर करीब 12 बजे एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति पहचान छुपाकर माँ बेल्हा देवी मंदिर में शादी करने आया है। तुरंत पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को अपने साथ ले गई, जहाँ दोनों से पूछताछ की जा रही है।" उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद जो भी जानकारी सामने आएगी, उसके अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News