सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स ठाणे से गिरफ्तार, आरोपी ने कबूल किया अपराध
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:05 AM (IST)
नेशनल डेस्कः मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान उर्फ BJ को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 16 जनवरी की रात की है, जब आरोपी ने सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया था।
आरोपी की पहचान मोहम्मद आलियान उर्फ BJ के रूप में हुई है, जो ठाणे के एक बार में हाउसकीपिंग का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया और बताया कि उसने ही सैफ और करीना के घर में घुसकर हमला किया था। हमलावर ने पकड़ में आने से पहले अपना नाम बदलकर 'विजय दास' बताया, ताकि पुलिस उसे पहचान न सके।
मुंबई पुलिस की विले पार्ले पुलिस स्टेशन की टीम ने ठाणे के लेबर कैंप इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले, हमलावर का पोस्टर सीसीटीवी फुटेज में सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरते हुए दिखा था. इसे मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह चिपकाया गया था, ताकि उसकी पहचान हो सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पुष्टि की है कि वह वही शख्स है, जिसे सैफ अली खान पर हमले के मामले में वॉन्टेड घोषित किया गया था। अब उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लाकर गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग मिले हैं और यह उम्मीद जताई जा रही है कि गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी जानकारी सामने आ सकती है।
छत्तीसगढ़ में भी संदिग्ध गिरफ्तार
इस मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई। मुंबई पुलिस की एक टीम संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए दुर्ग पहुंची, जिसकी पहचान 31 वर्षीय आकाश कैलाश कन्नोजिया के रूप में हुई है। संदिग्ध को छत्तीसगढ़ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उस समय रोका जब वह दुर्ग जिले में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो और लोकेशन की जानकारी देकर रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया था।
इससे पहले शनिवार को, मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद सैफ अली खान की चाकूबाजी मामले से उसके संभावित संबंध के बारे में अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, अधिकारियों ने दावों को खारिज कर दिया और खुलासा किया कि हिरासत एक अलग मामले से संबंधित थी।