सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में धंसे चाकू की पहली फोटो आई सामने, लुटरे ने किए थे ताबड़तोड़ 6 वार

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में इस्तेमाल हुए हथियार का एक टुकड़ा सामने आ गया है, जिसे लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी से सर्जरी के दौरान निकाला। यह टुकड़ा चाकू जैसा दिखता है और करीब ढाई इंच लंबा है। डॉक्टरों ने बताया कि अगर यह टुकड़ा दो मिलीमीटर और भीतर घुस जाता तो सैफ को और गंभीर चोटें आ सकती थीं।

सैफ अली खान की हालत अब स्थिर
सैफ अली खान की हालत अब स्थिर है और उन्हें ICU से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी रिकवरी में करीब एक हफ्ता और लग सकता है। इस हमले के समय सैफ के छोटे बेटे तैमूर और जेह की नानी ने पुलिस को बताया था कि हमलावर के हाथ में हेक्सा ब्लेड जैसा हथियार था, लेकिन जो टुकड़ा निकाला गया, वह चाकू जैसा ही था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और सैफ पर हमले के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम हो रहा है।

इस घटना के बाद, आरोपी को सैफ के स्टाफ मेंबर्स ने दूसरे कमरे में बंद कर दिया। लेकिन जब सैफ को ज्यादा चोटें आईं, तो मेड और अन्य स्टाफ मेंबर्स ने सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान को बुलाया। इब्राहिम और सारा अली खान दोनों ही आठवीं मंजिल पर रहते हैं, और वे तुरंत अस्पताल जाने के लिए सैफ को लेकर ऑटो में अस्पताल पहुंचे। सैफ अली खान का इलाज लीलावती अस्पताल में किया गया, जहां उनकी सर्जरी सफल रही और वे अब खतरे से बाहर हैं। 

अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
अस्पताल ने अपनी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि सैफ की स्थिति अब बेहतर है, लेकिन उन्हें बेड रेस्ट की जरूरत है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी रीढ़ की हड्डी से निकलने वाला लिक्विड धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। उन्हें  2 से 3 दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 
PunjabKesari
इससे पहले सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर में उसे सीढ़ियों के नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पहचान कर ली है, और आरोपी कोई पुराना दुश्मन हो सकता है। वहीं, पुलिस ने मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए संदिग्ध आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।



 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News