स्विट्जरलैंड में प्रॉपर्टी, 800 करोड़ का पटौदी पैलेस... जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं सैफ अली खान
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:15 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। कल रात उनके घर में घुसे एक अजनबी ने उन पर चाकू से हमला किया था, और माना जा रहा है कि वह आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था। इस घटना के बाद मुंबई की हाई सिक्योरिटी सोसाइटी की सुरक्षा पर कई सवाल उठने लगे हैं। अब बात करते हैं सैफ अली खान की संपत्ति के बारे में, जो हमेशा चर्चा में रहती है।
यह भी पढ़ें:
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की हुई पहचान, ऐसे घुसा था घर में
सैफ अली खान से पहले इन सुपरस्टार्स पर हो चुका है जानलेवा हमला
1200 करोड़ की नेटवर्थ
सैफ अली खान बॉलीवुड के सफल अभिनेता होने के साथ-साथ एक शाही परिवार से आते हैं। उनकी संपत्ति बहुत बड़ी है और इसका अंदाजा उनकी नेटवर्थ से लगाया जा सकता है, जो करीब 1200 करोड़ रुपये बताई जाती है। एक फिल्म के लिए सैफ 10 से 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं, और ब्रांड एंडोर्समेंट से उन्हें 1 से 5 करोड़ रुपये तक की कमाई होती है।
पटौदी पैलेस है सबसे कीमती संपत्ति
सैफ अली खान की सबसे बड़ी और कीमती संपत्ति उनका हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस है, जिसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। यह शाही पैलेस 10 एकड़ में फैला हुआ है और यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जैसे 'एनिमल', 'मंगल पांडे', और 'वीर जारा'।
स्विट्जरलैंड में भी है आलीशान घर
सैफ अली खान ने स्विट्जरलैंड में भी एक आलीशान बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 33 करोड़ रुपये है। यह संपत्ति उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को दर्शाती है। सैफ अली खान केवल फिल्मों से ही नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी सफल रहे हैं। उन्होंने कपड़ों के ब्रांड्स और स्पोर्ट्स कंपनियों में निवेश किया है, जहां से उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है।
लग्जरी कारों का कलेक्शन
सैफ अली खान को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास कई आलीशान कारों का कलेक्शन है, जिनमें मर्सिडीज-बेंज S-क्लास S 350D, लैंड रोवर डिफेंडर 110, ऑडी Q7 और जीप रैंगलर शामिल हैं। इसके अलावा, सैफ अली खान की देशभर में कई संपत्तियां हैं, और उन्होंने विदेशों में भी निवेश किया हुआ है।