सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर आई सामने
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 06:58 PM (IST)
नेशनल डेस्क : मुंबई में फिल्म स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले के संदिग्ध की पहली तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध शख्स सैफ के घर में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है, और उसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह शख्स किस तरह से अभिनेता के घर में घुसता है। यह संदिग्ध आरोपी उस बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जहां सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं।
पुलिस की जांच और संदिग्धों की पहचान
पुलिस ने पहले कहा था कि वह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। इन फुटेज में दो संदिग्ध दिख रहे हैं, लेकिन पुलिस के लिए यह कहना मुश्किल है कि इनमें से कौन सैफ पर हमलावर था। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और इसके लिए 15 जांच टीमों का गठन किया गया है।
हमले की घटना
सूत्रों के मुताबिक, करीना कपूर बुधवार रात 1:30 बजे एक पार्टी से घर लौटी थीं, और सैफ पर हमला लगभग दो बजे हुआ। हमलावर ने पहले सैफ की घरलू सहायिका पर हमला किया, फिर सैफ भी बीच-बचाव करने आए और हमलावर ने उन पर भी चाकू से छह वार किए। इनमें से दो घाव गंभीर थे।
सैफ अली खान की हालत
सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी सफल रही और उनकी हालत अब स्थिर है। अस्पताल में सैफ से मिलने उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान पहुंचे, लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब उन्होंने नहीं दिया। सैफ का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। ऐसे में उनके घर में चोरी की घटना काफी हैरान करने वाली है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।