Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 08:21 AM (IST)
नेशनल डेस्क: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना आज तड़के सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब सैफ के घर में एक चोर घुस आया था।
घटना के दौरान, घर के नौकरों की नींद खुली और शोर मचाया, जिससे सैफ भी जाग गए। उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर ने खुद को बचाने के लिए चाकू से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में सैफ घायल हो गए, जिसके बाद घर के अन्य सदस्यों और नौकरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, हमला करने के बाद चोर मौके से फरार हो गया। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है और फरार चोर की तलाश की जा रही है। इस घटना ने सैफ अली खान के प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री में चिंता पैदा कर दी है।