भोजन छोड़ एक महीने तक सिर्फ बीयर पीता रहा शख्स, फिर एक दिन...
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क : थाईलैंड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने लगभग एक महीने तक सिर्फ बीयर पीकर खुद को जिंदा रखने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गई। उसके घर में 100 से भी ज्यादा खाली बीयर की बोतलें मिलीं, जो बड़े करीने से फर्श पर रखी हुई थीं।
कैसे हुई घटना?
यह घटना थाईलैंड के रायोंग प्रांत के बान चांग जिले की है। पिछले हफ्ते सियाम रायोंग फाउंडेशन को सूचना मिली कि एक घर में रहने वाले व्यक्ति को दौरा पड़ा है और वह बेहोश हो गया है। जब बचावकर्मी मौके पर पहुंचे तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी।
कौन था यह शख्स?
मृतक की पहचान 44 वर्षीय थावीसाक नामवोंगसा के रूप में हुई। वह तलाकशुदा था और 16 साल के बेटे का पिता था। बेटे के मुताबिक, उसके पिता ने पिछले एक महीने से खाना खाना बिल्कुल छोड़ दिया था और सिर्फ बीयर पी रहे थे।
बीयर की खाली बोतलों से घिरा था कमरा
जब बचावकर्मी पहुंचे तो कमरे में 100 से ज्यादा खाली बीयर की बोतलें फर्श पर करीने से रखी हुई थीं। बीच में सिर्फ इतनी जगह थी कि वह बिस्तर तक आ-जा सके। बेटे ने बताया कि वह रोज स्कूल से आकर पिता के लिए खाना बनाता था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं खाया।
तलाक के बाद बढ़ा तनाव, सहारा बनी शराब
बेटे के अनुसार, तलाक के बाद थावीसाक मानसिक रूप से टूट गए थे। उन्होंने तनाव से निकलने के लिए शराब का सहारा लिया और धीरे-धीरे खाने की बजाय सिर्फ बीयर पीना शुरू कर दिया।
सिर्फ बीयर पीने से क्यों होता है नुकसान?
बीयर में कैलोरी तो होती है, लेकिन जरूरी पोषक तत्व नहीं होते। लंबे समय तक इसे भोजन के विकल्प के रूप में लेने से शरीर में पोषण की कमी हो जाती है। साथ ही बीयर में मौजूद अल्कोहल लीवर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे मौत का खतरा बढ़ जाता है।
क्या कहा डॉक्टरों ने?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक सिर्फ बीयर पीकर जिंदा नहीं रह सकता क्योंकि शरीर को विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स की जरूरत होती है। इनकी कमी से शरीर कमजोर होकर धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है।