गांव से भागे प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, अस्पताल में नाबालिग प्रेमिका ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के एक गांव से भागे कथित प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की जिसमें नाबालिग प्रेमिका की एक अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसके प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तेजपाल (35) गांव की 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ रविवार को फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बागपत जिले में दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, बाद में किशोरी की मौत हो गई, जबकि तेजपाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनपी सिंह ने आज यहां मीडिया को बताया कि बागपत ज़िले में गंभीर हालत में मिले इस प्रेमी जोड़े को मेडिकल कॉलेज मेरठ ले जाया गया, जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।