Cancer Alert: महिलाओं में कैंसर का बढ़ता खतरा! हर 25वीं महिला को ब्रेस्ट कैंसर, जानें कारण और बचाव
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 02:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: जिले में कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, खासकर महिलाओं में। इस साल 2025 में अब तक 44 महिलाओं में कैंसर की पुष्टि हुई है, जिसमें सबसे अधिक 25 महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह रोग तेजी से फैल रहा है। चिकित्सक इसका मुख्य कारण तनाव, शारीरिक गतिविधियों की कमी और जीवनशैली में बदलाव मान रहे हैं।
जिला अस्पताल में विशेष कैंसर यूनिट
जिला अस्पताल में डे-केयर कैंसर किमोथेरेपी और उपशामक देखभाल (Supportive Care) के लिए विशेष यूनिट स्थापित है। कैंसर यूनिट के नोडल अधिकारी डॉक्टर विशाल श्रीवास्तव, इंचार्ज नमिता डेविड और प्रशिक्षित नर्स वर्षा वाडिवा लगातार मरीजों की देखभाल और उपचार कर रहे हैं। रोजाना कई मरीज कैंसर यूनिट पहुंच रहे हैं। इस वर्ष महिलाओं में स्क्रीनिंग को लेकर जागरूकता बढ़ी है। महिलाओं की तुलना में पुरुष कम स्क्रीनिंग के लिए आते हैं। 2025 में 88 महिलाओं ने स्क्रीनिंग करवाई, जबकि पुरुषों की संख्या 66 ही रही। इससे पता चलता है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग हो रही हैं।
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की बढ़ती संख्या
इस साल अब तक 30 नई महिलाओं में कैंसर की पुष्टि हुई है, जबकि पिछले साल यह संख्या केवल 14 थी। यानी महिलाओं में कैंसर के मामले इस वर्ष दोगुने हो गए हैं। पुरुष मरीजों की संख्या 11 रही। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे अधिक पाया गया है, इसके बाद मुंह के कैंसर के मामले हैं।
चिकित्सकों का कहना है जागरूकता जरूरी
कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन हाल के वर्षों में इसका उपचार काफी सरल और कम दर्दनाक हो गया है। किमोथेरेपी अब आसानी से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है और नियमित स्वास्थ्य जांच से इसे समय रहते पहचाना जा सकता है।
कैसे रखें खुद को सुरक्षित
विशेषज्ञों के अनुसार, कैंसर से बचाव के लिए निम्न उपाय अपनाए जा सकते हैं:
➤ हरी सब्जियां और फल खाएं।
➤ नियमित योग और व्यायाम करें।
➤ तनाव मुक्त जीवन जीने की कोशिश करें।
➤ स्वच्छ वातावरण और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
➤ तंबाकू, शराब और अन्य हानिकारक पदार्थों से दूर रहें।
➤ समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराएं।
