दहेज में बाइक और चंद पैसे न मिलने पर ससुराल पक्ष ने उठाया खौफनाक कदम, इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बड़ा तेलपा मुहल्ला निवासी सरोज सिंह ने अपनी पुत्री आरती कुमारी (23) की शादी 2 वर्ष पूर्व बिचला तेलपा मुहल्ला निवासी लक्ष्मण कुमार से की थी। विवाह के बाद से आरती कुमारी के ससुराल वाले दहेज में 50 हजार रूपए और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे,जिसे नहीं देने पर ससुराल वालों ने मिलकर आरती कुमारी की हत्या कर दी, और शव को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लेकर पहुंचे।

PunjabKesari

इसी दौरान आरती कुमारी के मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर मिलने पर श्मशान घाट पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। आरती कुमारी के ससुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य पुलिस को देखते ही फरार हो गये। हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News