देवर ने भाभी संग की शादी, नाराज पिता ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने इसलिए अपने शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली क्योंकि उसके बेटे ने अपनी ही भाभी से शादी कर ली थी। करीब 80 प्रतिशत झुलस जाने से बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जामुल पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 9:30 बजे जामुल थाना अंतर्गत विश्वकर्मा चौक नवासी नरेंद्र पांडे ने खुद के ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगा ली।

PunjabKesari

घर में मौजूद बहू माधुरी पांडक ने जब ससुर को आग से लिपटा देखा तो उसने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को बुलाया। आसपास के लोग दौड़े और बुजुर्ग की आग को बुझाकर उसे गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया। सुपेला अस्पताल में बुजुर्ग का प्राथमिक इलाज किया गया। करीब 80 प्रतिशत झुलस जाने से उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए यहां के डॉक्टरों ने बुजुर्ग को दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News