पति ने अपनी ही पत्नी का किया अपहरण, पुलिस ने महिला को राजस्थान से किया बरामद

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान के सीकर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी का अपहरण कर लिया। दरअसल पत्नी ने घर आने से मना कर दिया था और दहेज प्रताड़ना का केस डाल दिया था। यह घटना गुरुवार देर शाम की है, जब पति विजय कुमार अपने परिजनों के साथ नारनौल से पत्नी सीमा सैनी को घर से जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया।

पीड़ित पिता विजय सैनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि घर में छह से सात लोग एक कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने उनकी बेटी सीमा को घर के अंदर से जबरन कार में बैठा लिया। आरोपियों के पास हथियार भी थे और जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मां और दादी को धक्का दिया और उसकी पत्नी की सोने की चेन भी छीन ली।

विजय सैनी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी राजस्थान के सीकर जिले के स्यालोदड़ा निवासी पंकज से हुई थी। शादी के बाद दोनों परिवारों में विवाद शुरू हो गया था, जिसके बाद सीमा ने दहेज प्रताड़ना का मामला ससुरालियों के खिलाफ दर्ज करवा दिया था। इसी विवाद के चलते पति विजय ने पत्नी को घर से ले जाने के लिए यह कदम उठाया।

नारनौल सदर थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि पति पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहता था, लेकिन पत्नी नहीं जा रही थी। इसी कारण उसने अपहरण कर लिया। पुलिस ने देर रात को परिवार के सदस्यों के साथ राजस्थान के डाबला और स्यालोदड़ा क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस ने रूपसराय गांव के पास पहाड़ियों से महिला और अपहरण में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News