पत्नी को घुमाने ले गया लॉज, रात को चुपके से पति ने किया ये गंदा काम, और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति ने चुपचाप उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। महिला ने समझदारी से काम लेते हुए पुलिस को सूचित किया और पति को हिरासत में दिलवा दिया।
शादी के कुछ महीनों बाद ही शुरू हुई मारपीट
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला एक 28 वर्षीय IT प्रोफेशनल है, जिसकी शादी 2023 में चेन्नई निवासी युवक से हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही महीनों बाद पति ने शराब पीकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ने पर महिला अपने मायके बेंगलुरु लौट गई। पति की हरकतों से परेशान महिला तलाक लेने की तैयारी में थी।
माफी मांगकर फिर से भरोसा जीतने की कोशिश
जब पति को तलाक की बात पता चली, तो उसने पत्नी से संपर्क कर माफी मांगी और वादा किया कि वह अब शराब नहीं पीएगा। उसने पत्नी को मनाने के लिए उसे बाइक से कुन्नूर घुमाने ले गया और वहां एक लॉज में रुकने का प्रस्ताव रखा, जिस पर पत्नी ने भरोसा करके हामी भर दी।
लॉज में चोरी से लीं आपत्तिजनक तस्वीरें
कुन्नूर की यात्रा के दौरान दोनों एक लॉज में रुके। महिला को भनक भी नहीं लगी कि पति ने वहां चुपके से उसकी कुछ नग्न तस्वीरें खींच ली थीं। कुछ समय बाद जब दोनों वापस चेन्नई लौटे, तो पति फिर से पुरानी आदतों पर लौट आया और महिला के साथ मारपीट करने लगा।
धमकी मिली तो महिला ने खुद को संभाला
जब महिला ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने और रिश्तेदारों व दोस्तों को भेजने की धमकी दी। इससे घबराने की बजाय महिला ने सूझबूझ दिखाई। उसने पति को घर के एक कमरे में बंद किया और खुद बाहर निकलकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी हिरासत में
सूचना मिलते ही वानागारम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच चल रही है।