पति ने चलती ट्रेन से पत्नी को दिया धक्का, एक साल पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 07:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के रहने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने शुक्रवार को झारखंड में अपनी पत्नी को चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महिला हालांकि बाल-बाल बच गई और रांची के रिम्स में उसका उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी मंगलवार को बरकाकाना से वाराणसी जाने के लिए वाराणसी एक्सप्रेस में सवार हुए। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन जब पूर्व मध्य रेलवे संभाग के अंतर्गत भुरकुंडा और पतरातू रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तभी महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया। उन्होंने बताया कि महिला पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी और घायल हो गयीं।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने महिला को बचाया और उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) स्थानांतरित कर दिया। बरकाकाना के जीआरपी प्रभारी अधिकारी मनोहर बारला ने बताया कि रेलवे लाइनमैन ने घायल महिला को गड्ढे में देखा और पतरातू में आरपीएफ को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में महिला को रामगढ़ के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे रिम्स स्थानांतरित कर दिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली घायल महिला खुशबू कुमारी ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ बरकाकाना जंक्शन से वाराणसी जा रही थी और उसकी एक वर्ष पहले शादी हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि जाने से मारने के मकसद से उसके पति ने तेज रफ्तार ट्रेन से उसे धक्का दे दिया ताकि ये दुर्घटना लगा। खुशबू ने कहा कि वह भगवान की कृपा से बच गई। जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News