New Aadhaar App: आधार सेंटर के चक्कर काटने का झंझट खत्म! अब घर बैठे नए ऐप से बदलें फोटो और पता, जानिए कैसे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और MeitY ने आज यानी 28 जनवरी को अपने नए Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च किया। इस नए ऐप में कई ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो पहले उपलब्ध mAadhaar ऐप में नहीं थे। केंद्रीय रेल और आईटी एंड ब्रॉडकास्टिंग मंत्री अश्विनी वैष्णव और MeitY राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने दोपहर 3 बजे इस ऐप को लॉन्च किया। UIDAI के मुताबिक, लॉन्च इवेंट आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया गया।

नए आधार ऐप में क्या मिलेगा खास
नए आधार ऐप का ट्रायल वर्जन पहले ही कुछ महीनों पहले जारी किया गया था। ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। फुल वर्जन के आने के बाद यूजर्स को इसमें कई नए और उन्नत फीचर्स मिलेंगे, जिससे आधार कार्ड से जुड़े काम करना और भी आसान हो गया है।

इस नए ऐप से यूजर्स अब घर बैठे अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को आसानी से अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए किसी आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। ऐप में दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने मोबाइल नंबर के साथ-साथ आधार कार्ड के पता और अन्य विवरण भी अपडेट कर सकते हैं।

एक साथ मल्टीपल प्रोफाइल जोड़ना
mAadhaar ऐप में मौजूद फीचर्स जैसे कि बायोमैट्रिक लॉक और वर्चुअल आधार आईडी जेनरेट करना अब नए आधार ऐप में भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, नया ऐप मल्टीपल प्रोफाइल जोड़ने की सुविधा भी प्रदान करता है, जिससे एक ही ऐप में कई लोगों के प्रोफाइल मैनेज करना आसान हो गया है।

नए ऐप का एक मुख्य उद्देश्य ऑफलाइन डिजिटल वेरिफिकेशन को बढ़ावा देना और आधार कार्ड की फोटोकॉपी के उपयोग को रोकना है। UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि नया ऐप और इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी यूजर्स और संस्थाओं दोनों के लिए पहचान सत्यापन को सुरक्षित, सुविधाजनक और गोपनीय बनाएगी। ऑफलाइन वेरिफिकेशन के जरिए अब डिजिटल पहचान का इस्तेमाल करना और भी आसान और भरोसेमंद हो गया है।

डिजिटल वेरिफिकेशन होगा आसान और सुरक्षित
नए आधार ऐप के लॉन्च के साथ ही डिजिटल पहचान और सुरक्षा के क्षेत्र में UIDAI ने एक बड़ा कदम बढ़ाया है। अब यूजर्स बिना केंद्र जाए, घर बैठे आधार कार्ड से जुड़े कई काम कर पाएंगे और डिजिटल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी तेज और सुरक्षित होगी। आधार सेंटर के चक्कर काटने का झंझट खत्म! घर बैठे नए ऐप से बदलें फोटो और पता; जानिए कैसे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News