खुशखबरी! वंदे भारत ट्रेनों का किराया होगा कम, जानिए क्या है रेलवे का खास प्लान

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 08:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रेलवे कम दूरी वाली कुछ वंदेभारत ट्रेनों में सीटें खाली रहने की स्थिति को देखते हुए किराया कम करने के लिए टिकटों की कीमत की समीक्षा कर रहा है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक अपेक्षाकृत छोटी दूरी वाली कुछ वंदे भारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर नहीं पा रही हैं। ऐसी स्थिति में रेलवे उनके किराए की समीक्षा कर किराए में कटौती करने की योजना बना रहा है।

 

इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा की जा रही है। इन सभी ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली चल रही हैं। जून के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21 प्रतिशत सीटें आरक्षित थीं। करीब 3 घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में ए.सी. चेयर कार का किराया 950 रुपए है जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपए रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News