''द फैमिली मैन'' के इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, जंगल में मिली लाश, शोक में डूबी इंडस्ट्री

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 02:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क। वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर रोहित बासफोर का अचानक निधन हो गया है जिससे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी लाश असम के गरभंगा जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुई है जिसके बाद उनकी मौत की वजह को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रोहित बासफोर जिन्हें 'द फैमिली मैन' में उनके किरदार के लिए जाना जाता था अब इस तरह अचानक दुनिया को अलविदा कह जाने से उनके प्रशंसक, सहकर्मी और जानने वाले गहरे सदमे में हैं।

PunjabKesari

 

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

रोहित बासफोर की संदिग्ध मौत को लेकर उनके परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं हो सकता। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।

PunjabKesari

 

 

दोस्त ने दी रोहित की मौत की खबर

'फैमिली मैन' फेम एक्टर रोहित बासफोर असम के रहने वाले थे और हाल ही में वह मुंबई से अपने गृहनगर असम लौटे थे। खबरों की मानें तो वह कुछ दोस्तों के साथ घूमने निकले थे और उन्होंने इस यात्रा की जानकारी अपने परिवार को भी दी थी लेकिन जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया जिसके कुछ देर बाद ही उनके एक दोस्त ने फोन करके रोहित की मौत की दुखद खबर दी जिससे परिवार में मातम छा गया।

रोहित बासफोर के निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है। इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने इस दुखद खबर पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में शक्ति और साहस प्रदान करने की प्रार्थना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News